भोपाल, कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने विश्व के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आने का जिक्र करते हुए आज कहा कि यह समय देश को तीसरी लहर से बचाने के बारे में सोचने का है।
देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री तन्खा ने ट्वीट के जरिए कहा कि यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। कोविड की महामारी फिर दस्तक दे रही है। भारत में पूर्ण तैयारी और सतर्कता की जरूरत है। वैक्सीनेशन के अभाव में कोविड केयर सेंटर्स की कमी महसूस नहीं होनी चाहिए। कुछ समय के लिए राजनीति बंद करिए और सिर्फ और सिर्फ देश और भारत के 135 करोड़ जनता की सुरक्षा के बारे में सोचिए।
मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने कहा कि यह समय देश को सुरक्षित रखने का है। पब्लिक सुविधाओं के विषयों में सोचने का वक्त है। तीसरी लहर से भारत को बचाना है और दूसरी लहर में हुयी हालत से बचना है।