वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिन्केन ने कहा कि दुनिया भर में महिलाएं कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और रोजगार तथा आर्थिक असुरक्षा का सामना कर रही हैं।
श्री ब्लिन्केन ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा, “कोविड-19 महामारी ने पिछले वर्ष में महिलाओं तथा लड़कियों की सुरक्षा और समृद्धि को लेकर अप्रत्याशित चुनौती पेश की। उन्होंने कहा कि घर में रहने के आदेश के दौरान आर्थिक और रोजगार की असुरक्षा में वृद्धि के साथ ही घरेलू शोषण के जोखिम में वृद्धि से महिलाओं और लड़कियों पर असामयिक प्रभाव पड़ा है।”
उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण अमेरिकी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के केंद्रीय स्तंभों में से एक है।