Breaking News

कोरोना में बेसहारा बच्चों को पेंशन देने की मांग

जयपुर, राजस्थान में सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने वैश्विक महामारी कोरोना में पिता एवं अभिभावक का साया उठ जाने पर बेसहारा हुए बच्चों को पेंशन एवं अन्य सुविधा दिये जाने की राज्य सरकार से मांग की हैं।

श्री धाभाई ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में पत्र लिखकर यह मांग की। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा इस महामारी के दौरान जनता की सेवा एवं किए गए सहरानीय प्रयासों के लिए बधाई दी है और मांग की कि कोरोना महामारी के दौरान वे बच्चे, जिनके पिता, अभिभावक का साया उठ गया और कोई कमाने वाला नहीं है, इन परिवारों को कुछ राशि तय कर प्रतिमाह पेंशन एवं अन्य सुविधा दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का भी नि:शुल्क प्रबंध किया जाना चाहिए ताकि वे अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख सकें। हाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेसहारा बच्चों को पांच हजार मासिक पेंशन देने की घोषणा की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि राजस्थान प्रदेश में भी इससे बेहतर सुविधाएं मुहिया कराई जानी चाहिए।