लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना में माता पिता को खोने वाले बच्चों के लिये उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, ऐसे बच्चों के कानूनी अभिभावक के बैंक खाते में ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के तहत जल्द ही 4,000 रुपए दिए जाएंगे ।
इसके अलावा निःशुल्क आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था के साथ ही, कोरोना के कारण निराश्रित महिलाओं को पेंशन तथा उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर रह सकें। केन्द्र व प्रदेश सरकार उनके सहयोग के लिये तत्पर है।
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचाव की तैयारियां शुरू हो गयी है। बच्चों को मेडिसिन किट वितरण के साथ ही सफाई, सैनिटाइजेशन आदि की कार्यवाही चल रही है।