कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार उपलब्ध करायें : सीएम योगी

बस्ती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कोरोना संक्रमित मरीजों बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान उन्होने डाक्टर द्वारा मरीजो को दी जाने वाली सलाह, होमआईसोलेशन में रह रहे मरीजो को दवा की उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछा।

उन्होने कोविड कमांड सेंटर में टेलीफोन काल अटैंड करने वाले कर्मचारियों से आने वाली काल के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और तैनात डाॅक्टर से मरीजो के बारे में फीडबैक प्राप्त की।उन्होने निर्देश दिया कि कोरोना की जाॅच पाजिटिव आने के तत्काल बाद उसे दवा की किट उपलब्ध कर दी जाय। यदि व्यक्ति होमआईसोलेशन में है, तो उसे थर्मामीटर तथा पल्सआक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

उन्होने रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी हासिल किया। उन्होने निर्देश दिया कि आरआरटी टीम द्वारा सैम्पलिंग एवं दवा वितरण में तेजी लायी जाय। जिन गाॅवों से अधिक बीमार व्यक्तियों की सूचना प्राप्त हो वहाॅ आरआरटी टीम प्राथमिकता पर भेजी जाय।

उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल को होमआईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल करते रहने का निर्देश दिया ताकि उन्हें समय से दवा उपलब्ध करा दी जाय।

उन्होने ओपेक कैली अस्पताल के सीएमएस डाॅ सोमेश श्रीवास्तव से आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। एंबुलेन्स 108 के संचालन के संबंध में डाॅ रूपेश हलदार से जानकारी लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव से उन्होने कमाण्ड सेण्टर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया है।

Related Articles

Back to top button