कोरोना से मृत आश्रित छात्र-छात्रों की पूरी फीस माफ करेगा ये कॉलेज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित शिया पी जी कॉलेज प्रबंधन ने कोविड-19 महामारी से मृत आश्रितों के बच्चों की पूरी फीस माफ करने का निर्णय लिया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए शिया पी जी कॉलेज संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था मजलिस-ए-उलेमा शिया कालेज के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि कोरोना महामारी में बहुत बड़ी आबादी को प्रभावित किया है। इस महामारी के कारण तमाम लोग असमय ही मौत के शिकार हुए हैं। ऐसे समय में इन के आश्रितों को उचित शिक्षा मिल सके, यह आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शिया पीजी कॉलेज ने सत्र 2021-22 में उन सभी छात्र/छात्राओं की फीस माफ करने का निर्णय लिया है जिनके पिता या माता की कोरोना महामारी के चलते मृत्यु हो गई है।

उन्होंने कहा कि इस फीस माफी के लिए कालेज के स्तर पर एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो फीस माफी सम्बन्धी औपचारिकताओं को पूर्ण करायेगी। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया पीजी कालेज हमेशा से देशप्रेम और समाज कल्याण की भावना से प्रेरित रहा है और हमेशा कोशिश की है कि समाज में होने वाली हर परेशानी के समय शिया सहित सभी समुदाय के लोगों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हों।

उन्होंने कहा कि शिया कॉलेज का प्रबन्ध-तंत्र, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र/छात्राएं इन्ही मूल्यों को लागू करने के लिए कृतसंकल्प रहते हैं। पिछले वर्ष लाॅकडाउन के दौर में लोग भूखें न रहें इसको ध्यान में रखते हुए 40 दिन से ज्यादा समय तक कम्युनिटी किचन चलाई गई जिसमें शिया कालेज के शिक्षकों व प्रबन्ध-तंत्र की भूमिका अग्रणी थी। उन्हाेंने कहा कि हम कोरोना की वजह से मारे गए लोगों के आश्रितों को यह संदेश देना चाहते हैं कि इस दुःख की घड़ी और कठिन समय में वह अकेले नहीं हैं, मैं स्वंय और शिया पी जी कालेज उनके साथ है, वो बीए, बीएससी, बीकाॅम, एमए, एमकाॅम, बीबीए (आईबी), एलएलबी तथा एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार (एमएजेएमसी) पाठ्यक्रम में शिया पी जी कालेज में प्रवेश ले सकते हैं, उनको पूर्ण रूप से फीस माफ रहेगी।

Related Articles

Back to top button