Breaking News

कोलंबिया में सोने की खान धंसने से 15 खनिक फंसे

मैक्सिको सिटी ,मध्य कोलम्बिया में सोने की खदान के धंसने से वहां काम कर रहे कम से कम 15 खनिक फंस गए है।

राष्ट्रीय खनन एजेंसी (एएनएम) के अध्यक्ष जुआन मिगुएल डुरान ने शनिवार को यह जानकारी दी। श्री डुरान ने ट्वीट किया, “केलदास विभाग के नीरा स्थित एक सोने की खदान के धंसने की घटना के बाद आपातकालीन प्रोटोकॉल को सक्रिय किया गया है। घटनास्थल पर कम से कम 15 खनिक फंसे हुए है और एएनएम खदान बचाव दल की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।”

यह दुर्घटना शुक्रवार को घटी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार खदान के धंसने पर वहां कम से कम 20 लोगों के फंसने की आशंका व्यक्त की है। खदान किस वजह से धंसी इसका अभी पता नहीं चला है।