कोलकाता रथयात्रा ममता बनर्जी ने की रवाना

कोलकाता ,  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष की 47 वीं कोलकाता रथयात्रा को आज यहां इस्कॉन के अल्बर्ट रोड स्थित मंदिर से रवाना किया।  रथयात्रा इस्कॉन द्वारा 1971 से ही आयोजित की जा रही है। रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिन्होंने इस मौके पर भगवान जगन्नाथ , बलराम और सुभद्रा के रथ खींचे।

इस्कॉन सूत्रों ने कहा कि अल्बर्ट रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने स्थित हंगरफोर्ड स्ट्रीट से शुरू होने वाली रथयात्रा ए जे सी बोस रोड , सरत बोस रोड , हाजरा रोड , एस पी मुखर्जी रोड , एटीएम रोड , एक्साइड चौराहा , जेएल नेहरू रोड , आउट्राम रोड से होते हुए ब्रिगेड परेड मैदान पहुंचेगी। वहां पर 22 जुलाई तक भगवान जगन्नाथ के प्रतिदिन विशेष दर्शन के लिए इंतजाम किये गए हैं। उल्टारथयात्रा 22 जुलाई को दोपहर से शुरू होगी जब रथ अल्बर्ट रोड मंदिर लौटेंगे।

Related Articles

Back to top button