Breaking News

कोविड टीकाकरण अभियान में 107.63 करोड़ टीके लगे

नयी दिल्ली, देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के दौरान 30.90 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही गुरुवार सुबह तक कुल 107 करोड़ 63 लाख 14 हजार 440 लोगों का टीकाकरण हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 30 लाख 90 हजार 920 कोविड टीके लगाए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 107 करोड़ 63 लाख 14 हजार 440 हो गया है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 12885 नए कोविड रोगी सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 48 हजार 579 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.43 प्रतिशत है। इसी अवधि में 15054 लोग को संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अभी तक कुल तीन करोड 37 लाख 12 हजार 794 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.23 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10 लाख 67 हजार 91 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अभी तक 61 करोड़ 23 लाख 46 हजार 76 कोविड परीक्षण हो चुके हैं।