मुंबई, कोविड-19 के घटते मामलों से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी रही और आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों का रुख बहुत हद तक महामारी की स्थिति पर ही निर्भर करेगा।
कोविड-19 के सक्रिय मामलों और नये मामलों में लगातार कमी आ रही है। इससे कुछ राज्यों ने प्रतिबंधों में ढील देनी भी शुरू कर दी है। आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से आने वाले सप्ताह में भी बाजार में निवेश धारणा सकारात्मक रहने की उम्मीद है।
बीते सप्ताह पांच में से तीन कारोबारी दिवस शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 677.17 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 52,100.05 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति बयान से पहले गुरुवार को यह 52,232.43 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था हालांकि बयान में चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर अनुमान एक फीसदी घटाने से शुक्रवार को सेंसेक्स लुढ़क गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सप्ताह के दौरान 234.60 अंक यानी 1.52 प्रतिशत चढ़कर शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 15,670.25 अंक पर रहा। गुरुवार को यह 15,690.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर और अधिक रहा। बीएसई का मिडकैप 849.66 अंक यानी 3.92 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर 22,511.49 अंक और स्मॉलकैप 782.21 अंक यानी 3.34 प्रतिशत की चढ़कर 24,261.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।