विंधोएक (नामीबिया), नामीबिया के फुटबाल कोच रिकाडरे मानेटी ने कोसाफा कप-2017 के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 24 जून से नौ जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक जुलाई को लिसोथो के खिलाफ होने वाला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नामीबिया के लिए सबसे बड़ा मुकाबला होगा।
मानेटी ने कहा कि लिसेथो के साथ होने वाला मैच टीम के लिए राह तय करेगा और यह भी दर्शाएगा कि उनकी टीम संयोजन और सद्भाव के तौर पर किस प्रकार का प्रदर्शन करती है। कोच मानेटी के अनुसार, टीम को अपनी कमियों को देखने के लिए काफी गहराई में जाना होगा। टीम: विर्गिल वरीज, मेक्सिमिलियान मबाएवा, क्रिस काटजिउका, फर्निदाद कारोंगी, गेबहार्ट एनानियास, लारे हबारोएब, डेंजिल हाओसेब, रियान हनामुब, तेबेरियस लोम्बार्ड, ओस्वाल्डो शामसेब, डेनामो फ्रेडरिक्स, वांगु गोमे, पेट्रुस शितेम्बी, एब्सालोम इम्बोंडी, हेंड्रिक सोमाएब, बेनयामेन नेनकावु, रोनाल्ड केतजिजेरे, डियोन होट्टो, पीटर शालुलिले, रोजर कातजितेओ, इतामुनुआ केइमुइने और लोएड काजापुआ।