मुंबई, अभिनेता रितिक रोशन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘क्रिश 4’ की मुख्य अभिनेत्री को लेकर बात करना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि निर्माता फिलहाल फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं। ‘क्रिश 3’ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत नजर आईं थीं। ऐसी खबरें हैं कि ‘काबिल’ अभिनेता फिल्म में एक ‘वंडर वुमन’ छवि वाली मुख्य अभिनेत्री चाहते हैं और इसके लिए प्रियंका चोपड़ा तथा दीपिका पादुकोण के नाम पर चर्चा चल रही है।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के बारे में सवाल किए जाने पर रितिक ने पत्रकारों से कहा, ‘हम फिलहाल पटकथा पर काम कर रहे हैं। अभी हमने इस पर निर्णय नहीं लिया है।’ रितिक रविवार रात यहां डिजाइनर से निर्देशक बने विक्रम फडनीस की मराठी फिल्म ‘हृद्यांतर’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे जहां वह मीडिया से रूबरू हुए।
वहां मौजूद फिल्म की अभिनेत्री मुक्ता ने मजाक में कहा, ‘मैंने सुना है कि उसमें एक मराठी अभिनेत्री है।’ इस पर रितिक ने कहा, ‘मैं इस पर जरूर विचार करूंगा।’ ‘हृद्यांतर’ में रितिक एक खास भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में सुबोध भवे, मुक्ता, सोनाली खरे जैसे सितारे हैं।