कौमी एकता दल का सपा के साथ हो सकता है गठबंधन

mukhtar Ansari Mafia donकौमी एकता दल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। शिवपाल से उनकी मुलाकात लंबी चली। इस मुलाकात के बाद यह तय माना जा रहा है कि कौमी एकता दल का सपा के साथ विधानसभा चुनावों में गठबंधन संभव है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सपा हाईकमान भी कौमी एकता दल के विलय को लेकर सहमत हो गई है लेकिन शिवपाल से मुलाकात के बाद मुख्तार अंसारी ने कहा कि कौमी एकता दल का सपा में विलय नहीं होगा, गठबंधन हो सकता है। मैं कौमी एकता दल के सपा में विलय के खिलाफ हूं लेकिन गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मुख्तार ने कहा कि सपा और कौमी एकता दल के बीच गठबंधन को लेकर फैसला उनके बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को ही करना है।

इससे पहले शिवपाल ने कौमी एकता दल के सपा में विलय की घोषणा की थी, जिसका अखिलेश ने विरोध किया था। विरोध के चलते विलय रद्द हो गया था।

Related Articles

Back to top button