लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार और पांच मार्च को आयोजित होने वाले कौशल महोत्सव में 20 सेक्टर्स की 100 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसर प्रदान करने के लिये जुटेंगी।
कोल्विन तालुकदार्स कॉलेज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मकसद ऑन-स्पॉट नौकरी की पेशकश प्रदान करने के लिए रिक्रूटर्स और जॉबसीकर्स को एक मंच पर लाना है। महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता नीरज सिंह ने सोमवार को कहा कि हाल ही में संपन्न ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में इंफ्रास्ट्रक्चर, एविएशन, रोड, लॉजिस्टिक्स और अन्य सेक्टर्स में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। इन सभी इंडस्ट्रीज़ के लिए अधिक से अधिक मानव संसाधन के रूप में कुशल लोगों की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि, “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम नंबर एक हैं। खुशहाली का सबसे बड़ा माध्यम ही रोजगार का सृजन करना है। इस तरह के आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए बड़े अवसर लेकर आ रहे हैं। कौशल महोत्सव प्रदेश में समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलते रहें।”
इस अवसर पर स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा “ हमारा ध्येय प्रदेश के युवाओं के लिए अधिक से अधिक जॉब क्रिएट करना है ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर जॉब के अवसर मिल सकें। आगामी 4 से 5 मार्च को आयोजित होने वाला कौशल महोत्सव इसी दिशा में बढ़ता हुए एक कदम है। ”
एनएसडीसी के एग़्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेन्ट (स्ट्रेटेजी) डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि, “ चार और पांच मार्च को आयोजित होने वाले कौशल महोत्सव में युवाओं को सिर्फ़ रोजगार ही नहीं मिल रहा है बल्कि उनके पास अप्रेंटिस का भी एक बहुत बड़ा अवसर होगा। अभी तक 18 हजार से अधिक उम्मीद्वार कौशल महोत्सव के लिए रजिस्टर कर चुके हैं।”