कौशांबी में रामचरण पादुका का भव्य स्वागत

कौशांबी, श्रीराम चरणपादुका यात्रा मंगलवार को चित्रकूट से चलकर राम वन गमन मार्ग होते हुये कौशाम्बी में मंगलवार को प्रवेश कर गयी जहां श्रद्धालुओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीराम चरणपादुका यात्रा का यमुना पुल, हिनौता, कांशीराम गेस्ट हाउस ओसा तथा सकाड़ा चौराहा चिन्हित स्थलों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूरा मुफ्ती से आगे श्री राम चरण पादुका रथ यात्रा प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया जो 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था के लिए 36 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगायी गई थी ।

Related Articles

Back to top button