नई दिल्ली, आरएसएस पर टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए आकाशवाणी द्वारा ट्वीट किये जाने पर विवाद खड़ा हो गया तथा कांग्रेस ने इसे अक्षम्य एवं शर्मनाक करार दिया एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू से सवाल किया कि क्या सरकारी प्रसारक को भगवा एजेंडा का प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है। अपने ट्वीटों में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आकाशवाणी के कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वैसे ये टिप्पणियां बाद में हटा ली गयी हैं लेकिन प्रसारक आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए पकड़ा गया है। सुरजेवाला ने आकाशवाणी का ट्वीट टैग किया जिसमें लिखा है, वह पहले डर क्यों गए? वह आरएसएस को बदनाम करने के लिए कैसे साहसी हो गए? उन्हें अपनी टिप्पणियों पर अडिग रहना चाहिए।