चंडीगढ़, क्रिकेटर कपिल देव के अनुसार टीम इंडिया के हिस्से के रूप में उन्होंने कई मैच जीते हैं लेकिन कोविड-19 के खिलाफ मैच सबसे मुश्किल है।
कपिल देव यह बात निस्सान इंडिया के कोविड-19 के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता व सुरक्षा अभियान में कहते दिखाई देते हैं।
यह अनूठा अभियान लोगों में क्रिकेट की शब्दावली के जरिये लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास करता है। क्रिकेट शब्दावली के इस्तेमाल से एक वीडियो श्रंखला तैयार की गई है जिसमें एक मैच जीतने की तैयारियों व कोविड-19 से मुकाबले की तैयारियों में समानता दर्शाते हुए लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि सुरक्षित रहें और मिलकर इस सबसे कठिन मैच को जीतने में देश की मदद करें।
सात वीडियो श्रंखला अभियान डिजीटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और हर तीसरे दिन एक वीडियो लाइव हो रहा है।
कपिल देव ने ऐसे अभियान का हिस्सा बनाने पर प्रसन्नता जताई जो हर किसीको कोविड-19 पर जीत हासिल करने की दिशा में अपने स्तर पर प्रयास व योगदान के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, “टीम इंडिया के हिस्से के रूप में मैंने क्रिकेट के मैदान पर कई मुकाबले जीते हैं लेकिन कोविड-19 का मैच सबसे कठिन है और हम सभी से अनुरोध करना चाहेंगे कि खुद भी सुरक्षित रहें और देश को यह मुकाबला जीतने में मदद करें।