Breaking News

क्रिकेटर हरभजन ने ‘आम्रपाली ग्रुप’ से जुड़े होने पर ट्विटर पर दी सफाई

 

नई दिल्ली,  नोएडा में फ्लैट खरीददारों के विरोध प्रदर्शन के बीच आम्रपाली ग्रुप से जुड़े होने पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे मारे गए हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज ट्विटर पर आम्रपाली ग्रुप से जुडें होने पर सफाई दी। रमेश नैनवाल ने भज्जी से ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा था, हैश टैग आम्रपालीधोखाधड़ी /एमएसधोनी और /हरभजनसिंह सर आप लोगों को विला  तो मिल गया मुफ्त में।

हमारे तो पैसे भी डूब रहे हैं। इसके जवाब में भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिला है? ठेंगा मिला हमें। बेवकूफ बनाया गया। हमारे नाम का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे मारे गए हैं। इसके बाद मयंक नामक एक शख्स ने धोनी और आम्रपाली ग्रुप के अध्यक्ष की दोस्ती का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेटरों की भूमिका पर सवाल उठाया। उल्लेखनीय है कि ऐसी रपटें आ रही हैं कि कंपनी दिवालिया होगी ओर इसके प्रवर्तक देश छोड़ने की जुगत में हैं। इस बीच कंपनी की परियोजनाओं में लगातार देरी के विरोध में इसके फ्लैट खरीदने वाले लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है।