खरगोन, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर कस्बे में क्रिकेट की बॉल लगने को लेकर हुए विवाद में एक किशोर की चाकू से हत्या कर दिए जाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि कल रात्रि महेश्वर में 17 वर्षीय रेहान की हत्या के मामले में पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान रास्ते से जा रहे रौशन को रेहान द्वारा मारी गई क्रिकेट की गेंद लग गई थी। इस पर शुभम, रोशन, साजन, रोहित और कान्हा ने मिलकर पहले उसका क्रिकेट बैट छीनकर पीटा। बीच बचाव करने रेहान के कई साथी भी वहां आ पहुंचे। इसी दौरान रेहान भाग निकला, लेकिन पांचों ने उसे घेर लिया और नशे में धुत रौशन ने चाकू से वार कर दिये।
चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल रेहान को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद महेश्वर स्थित शासकीय अस्पताल में लाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसपी श्री चौधरी ने बताया कि रौशन ने उक्त चाकू ढाई सौ रुपए में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा था। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आज पुलिस बल की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर महेश्वर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।