सिडनी, मिस्बाह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन जनवरी से शुरु हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां नाटकीय तरीके से पारी और 18 रन से दूसरा टेस्ट गंवाने तथा सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी लगातार चिंता का सबब बनी हुई है और वह संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकते हैं। मिस्बाह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उनका पिछली चार पारियों में कुल स्कोर 20 रन रहा है जो कि वाकई चिंताजनक है।
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। भविष्य के बारे में पूछ जाने पर उन्होंने कहा, यदि मैं अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभा पा रहा हूं और मेरे बल्ले से रन नहीं बन पा रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे अपना करियर और आगे बढ़ाना चाहिए। मिस्बाह ने कहा कि मैं अगले एक दो दिनों में इस विषय में निर्णय ले लूंगा। मैं इस पर भी निर्णय लूंगा कि मुझे सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले या उसके बाद क्रिकेट को खेलना जारी रखना है या नहीं। उल्लेखनीय है कि मिस्बाह के संन्यास लेने की अटकलें पिछले वर्ष से ही चल रही हैं लेकिन तमाम चर्चाओं के बावजूद वह अभी तक टीम के साथ बने हुए हैं।