क्रिकेट बुकीज और सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

फगवाड़ा,  पंजाब पुलिस ने बुकीज और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले लोगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना संजीव कुमार उर्फ घुंगरू है। उसे और उसके साथी सरवर आलम को कल तब गिरफ्तार किया गया जब वह आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

उन्होंने कहा कि बुकीज के पास से दस मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डायरी और अन्य अहम समान जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि संजीव ब्रिटेन के बुकीज और मैचों पर सट्टा लगाने वाले लोगों के संपर्क में था।उन्होंने बताया कि संजीव ने जांलधर और फगवाड़ा इलाके के एक दर्ज से ज्यादा बुकीज और सट्टा लगाने वालों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि उन्हें भी पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button