क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार

अजमेर, राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 लाख रुपये से अधिक का हिसाब बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही स्थानीय पंचशील नगर के मकान नंबर बी-52 में की गई जहां आरोपी मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर खाईवाली करते हुए मिले।

उनके पास से 35 लाख रुपये का हिसाब, हजारों की नकदी सहित सट्टा खिलाने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय फाईसागर रोड के कीर्ति नगर बी ब्लॉक में रहने वाले सुनील वाधवानी (33) तथा नागौर जिले में थांवला के रहने वाले संदीप माली (26) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों के पास से 35 लाख 23 हजार 552 रुपये का हिसाब, बारह हजार रुपये नकद, बारह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button