Breaking News

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भारतीय एथलीटों को लेकर दिया ये बयान

नयी दिल्ली,  क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा लेने उतर रहे भारतीय एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मंगलवार को कहा कि दबाव हमेशा आपका साथी रहेगा लेकिन आपने अपने प्रदर्शन से उम्मीदों का आसमान ऊंचा कर दिया है।

सचिन ने 26 एथलीटों को वर्चुअल विदाई समारोह में कहा ,”आप सबने इन मुश्किल समय में कड़ी मेहनत की है आपने सुना होगा कि जीत और हार खेल का ही हिस्सा हैं , तो क्यों न हम जीतें और दूसरों को हारने दें। जब आप पदक जीतेंगे , तिरंगा ऊपर जाएगा , राष्ट्रीय धुन बजेगी तो यह आपके जीवन का सबसे बड़ा क्षण होगा।”

टोक्यो से समारोह के साथ जुड़े भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने कहा कि उनका मानना है कि भारतीय एथलीट ओलम्पिक पदक जीतने के कगार पर हैं और मैं जानता हूं कि एथलेटिक्स पदक ज्यादा दूर नहीं है।

भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने कहा,” इन 26 एथलीटों ने लहेलों के सबसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार पाया है लेकिन साथ ही उनपर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश को गौरवान्वित करने की जिम्मेदारी भी आ गयी है। ”