कटनी, मध्यप्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र से क्रिकेट का सट्टा खिलाने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लेपटॉप, चार मोबाइल फोन, 82 हजार रुपए की नगदी जब्त की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात पुलिस ने एक मकान में दबिश दी, जहां से जय जीवानी, रोशन दीवानी, मोहन नावानी, कैलाश शिवानी को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से लेपटॉप, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 82 हजार रुपए की नगदी बरामद की गयी। पकड़े गए आरोपी एक विदेशी क्रिकेट लीग के लिए सट्टे का दांव लगवा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।