लंदन, क्रिस्टल पैलेस को इंग्लिश प्रीमियर लीग में बनाए रखने का लक्ष्य हासिल करने के बाद सैम एलारदाइस ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही, एलारदाइस ने कोच करियर से संन्यास लेने की ओर भी इशारा किया है। उनके पास कोचिंग में 25 साल का अनुभव है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एलारदाइस को पिछले साल दिसम्बर में एलान पार्डयू के स्थान पर पैलेस क्लब का कोच नियुक्त किया गया था।
उस वक्त क्लब ईपीएल में रेलेगेशन जोन में जाने से केवल एक अंक दूर था। लेकिन, एलारदाइस की नियुक्ति के बाद क्लब ने 21 में से आठ मैच जीतकर ईपीएल सूची में 14वां स्थान हासिल किया। अपने एक बयान में 62 वर्षीय एलारदाइस ने कहा, मुझे दूसरी नौकरी करने की कोई इच्छा नहीं है। मैं अब भी स्वस्थ हूं और अब घूमना चाहता हूं और अपने परिवार, पोते-पोतियों के साथ बिना किसी दबाव और परेशानी के वक्त बिताना चाहता हूं। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए संन्यास लेने का सही समय है। मैं उन सभी चीजों का आनंद लेना चाहता हूं, जिनसे मैं फुटबाल क्लब के कोच रहने की जिम्मेदारी होते हुए महरूम रहा।