क्रॉस वोटिंग मामले में जेडीयू ने गुजरात प्रभारी अरुण श्रीवास्तव को निकाला

नई दिल्ली, बिहार में भाजपा के साथ गठबंध की सरकार बनाने वाली जेडीयू ने क्रॉस वोटिंग मामले में गुजरात प्रभारी अरुण श्रीवास्तव को निकाल दिया है। पार्टी के अनुसार उन्होंने पार्टी नियमों के खिलाफ जाकर वोट किया है इस लिए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इससे पहले जेडीयू के विधायक छोटू बसावा ने दावा किया है कि उन्होंने अपना वोट कांग्रेसी उम्मीदवार अहमद पटेल को दिया है।