क्लींगर को मिली आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में जगह

austrlia logoमेलबर्न,  दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लींगर को श्रीलंका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। क्लींगर टी-20 में पदार्पण करेंगे। इस टीम की कमान एरॉन फिंच को दी गई है। इस टीम में क्लींग के अलावा जेई रिचर्डसन और एस्टन टर्नर तथा तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक के रूप में तीन अन्य नए चेहरे हैं।

क्रिस लिन को भी इस टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। लिन को गर्दन में चोट लगी है। टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), पेट्रिक कमिंग्स, जेम्स फॉल्कनर, ट्राविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, माइकल क्लींगर, क्रिस लिन, टिम पेन, जेई रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, एस्टन टर्नर, एंड्रयू टाइ और एडम जाम्पा।

Related Articles

Back to top button