क्वारंटाइन की अवधि अब 24 मई तक

ब्यूनस आयर्स, लातिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी के मद्देनजर देश में क्वारंटीन की अवधि 24 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडिज ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में गत 20 मार्च से कई प्रतिबंधों को लागू किया गया है तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्वारंटीन की अवधि अब 24 मई तक बढ़ायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे देश के कुछ हिस्सों में प्रतिबंधों को हटा लिया जायेगा , लेकिन राजधानी ब्यूनस आयर्स में इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमण के 5611 मामलों की पुष्टि हुई है तथा इस बीमारी से अब तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button