क्विंट की सह-संस्थापक, ऋतु कपूर ऑक्सफोर्ड पत्रकारिता सलाहकार बोर्ड में

ritu-c1e054dfaecd296b44ef36dc944a6fcf3c54d8bb15bd1e64c3cda01a7ca8acb1नई दिल्ली, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के राजनीति व अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग में प्रतिष्ठित रायटर्स इन्स्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ जर्नलिज्म (आरआईएसजे) ने क्विंट की सह-संस्थापक, ऋतु कपूर को उनके सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया है।

इसके अलावा गूगल के समाचार व प्रकाशन नीति के निदेशक माधव चिनप्पा और हफिंग्टन पोस्ट के पूर्व सीईओ जिम्मी मेयमन को भी सलाहकार बोर्ड में जगह मिली है। बोर्ड समग्र विश्व से मीडिया के शीर्ष पेशेवरों को इकट्ठा कर रहा है और इस प्रकार वह रायटर्स संस्था एवं पत्रकारिता की दुनिया के प्रमुख खिलाड़ियों के बीच एक नेटवर्क निर्मित कर रहा है। संस्था के काम को दिशा उपलब्ध कराने में सलाहकार बोर्ड केन्द्रीय भूमिका निभाता है। कपूर ने अपनी नियुक्ति के बारे में कहा, मैं बहुत खुश हूं और प्रतीक्षा कर रही हूं कि ऑक्सफोर्ड एवं रायटर्स के उच्च मानकों के अनुरूप, इस व्यवसाय के कुछ श्रेष्ठ विचार वालों के साथ हम अपने अनुभव साझा करेंगे।

Related Articles

Back to top button