लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों को अब मुफ्त वाई फाई की सुविधा मिलेगी ।
प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने आज यहां बताया कि दर्शकों को नई.नई सुविधाएं देने के क्रम में यहां आने वाले दर्शकों के लिए फ्री वाई.फाई जोन हाई स्पीड ब्राॅड बैण्ड को स्थापित कर दिया गया है। यह वाई.फाई नरही गेट के निकट बाल रेल प्लेटफार्म के सामने स्थित विजिटर शेड में स्थापित है। इसमें 20 मिनट तक दर्शकों को फ्री वाई.फाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि प्राणि उद्यान दर्शकों के लिए नित नई सुविधाएं प्रदान करता आ रहा हैए जिसमें पिछले दिनों नया टिकट घरए दर्शक सुविधा केन्द्र तथा आॅडिटोरियम का संचालन प्रारम्भ किया गया। इसी क्रम में एक कदम और आगे बढ़ते हुए प्राणि उद्यानए प्रशासन ने दर्शकों के लिए फ्री वाई.फाई की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा सिक्का नेटवर्क प्रा० लि० द्वारा प्रदान की गयी है।