रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-24 बी को जाम कर दिया।
किसानों का कहना है कि ऊंचाहार लालगंज, डलमऊ हरचंदपुर, सरेनीए खीरो आदि जगहों पर खाद नही मिलने से समय से बुवाई नही हो पा रही हैं और बाहर की दुकानों में मनमाने ढंग से खाद के दाम वसूले जा रहे है। किसानों ने आज मजबूर होकर हरचंदपुर के गंगागंज एवं शोरा में हाइवे जाम कर दिया।
नेशनल हाईवे जाम होने पर आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया और सूचना प्राप्त होने पर हरचन्दपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मध्यस्थता कर समिति कर्मचारियों के साथ वार्ता करने के बाद खाद दिलवाने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया। पुलिस सुरक्षा में एक-एक बोरी खाद सभी किसानों को प्रदान कराने की प्रक्रिया शुरू की गई क्योंकि समिति कर्मचारियों का कहना था कि उपलब्ध खाद मौजूद किसानों की भारी भीड़ के लिए पर्याप्त नहीं है।