खिली धूप करेगी गणतंत्र दिवस का इस्तकबाल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम के तल्ख तेवरों से प्रभावित लोगों को आने वाले दिनों में खिली धूप सेंकने का मौका मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न सिर्फ बारिश से निजात मिलने के आसार है बल्कि धूप खिलने से ठिठुरन से फौरी राहत मिलने का अनुमान है। इस दौरान बर्फीली हवाओं का दौर फिलहाल जारी रहने की संभावना है हालांकि अधिकतम तापमान में बढोत्तरी होने के आसार है।

लखनऊ,कानपुर,प्रयागराज और उन्नाव समेत कई स्थानो पर बादल छाये रहे और इस बीच बादलों की ओट से निकले सूर्य के दर्शन भी कुछ समय के लिये हुये। बारिश से निजात मिलने से सड़कों पर गहमागहमी बढ़ी और बाजार एवं माल में भीड़ नजर आयी।

मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि अगले 24 घंटे में लगभग समूचे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का अनुमान है हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसे हालात उत्पन्न होने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button