नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को कई पदक दिलाने वाले हरियाणा के फोगाट परिवार की अगली पीढ़ी की युवा महिला पहलवान रितू फोगाट भी भारतीय खेल जगत में अपनी पहचान साबित करने को बेचैन हैं। रितू में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्हें अपनी बहनों राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता और बबीता की बनिस्बत प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के आगामी संस्करण के लिए ज्यादा राशि पर खरीदा गया है। रितू का कहना है कि वह लीग में अपने प्रदर्शन से खुद से लगाई गई उम्मीदों को सही साबित करेंगी।
रितू को पीडब्ल्यूएल की फ्रेंचाइजी जयपुर निंजास ने 36 लाख रुपये में खरीदा है। वह लीग में भारत की सबसे महंगी महिला खिलाड़ी भी हैं। रितू लीग के पहले संस्करण में रेवांता मुंबई गरुड़ा के लिए खेली थीं। उन्हें मुंबई ने 14 लाख रुपये में खरीदा था। इस साल वह जयपुर के लिए खेलती नजर आएंगी। जयपुर निंजास के लोगो की लांचिंग पर आईं रितू ने अपनी बहनों से ज्यादा राशि मिलने के सवाल पर कहा, मैं अपनी बहनों से कभी तुलना नहीं करना चाहूंगी, क्योंकि वे मेरी प्रेरणास्रोत हैं। हां उन्होंने मुझे इसके लिए बधाई दी और कहा कि तू तो छा गई। लेकिन मैंने कहा कि मुझे जितनी राशि मिली मैं उसे सही साबित करुं गी। मैं खुद को साबित करुं गी और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करुं गी।
रितू ने खेल की दुनिया में अपनी बहनों के बाद दस्तक दी। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी अपनी बहनों की तरह कठिनाईयों का सामना करना पड़ा तो उन्होंने कहा, मुझे ऐसी कोई कठिनाई तो नहीं आई, क्योंकि मुझे मेरी बहनों का समर्थन हासिल था, पापा का समर्थन था। हालांकि रितू ने माना की उन पर गीता और बबीता की बहन होने का दवाब जरूर रहता है। उन्होंने कहा, मुझ पर इस बात का दबाव जरूर रहता है कि मैं गीता और बबीता की बहन हूं। लोगों को मुझसे उम्मीद रहती है कि मेरी बहनें कुश्ती को अच्छे मुकाम तक लेकर गई तो मैं भी इसे और ऊपर लेकर जाऊं। जयपुर की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं है और सभी की उम्मीदें रितू से हैं, ऐसे में उन पर कोई दबाव है तो रितू ने कहा, थोड़ा बहुत तो दबाव रहेगा, लेकिन जब मैं मैट पर उतरती हूं तो दवाब को अलग कर देती हूं। मैं दवाब लेकर मैट पर नहीं उतरती क्योंकि मुझे अपने अभ्यास पर विश्वास है।
रितू हरियाणा से आती हैं, जहां के समाज में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती। वहीं रितू राजस्थान की टीम के साथ जुड़ीं और राजस्थान में भी महिलाओं को लेकर लगभग हरियाणा जैसी स्थिति ही है। रितू से जब पूछा गया कि क्या राजस्थान से उनको समर्थन की उम्मीद है, तो उन्होंने कहा कि ओलम्पिक में दो महिलाओं द्वारा पदक जीतने के बाद देश में माहौल बदला है। रितू ने कहा, ओलम्पिक में जो पदक आए वह भी दो लड़कियों के आए। मुझे लगता है कि इससे काफी बदलाव आया और मुझे पूरा समर्थन भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई बॉलिवुड स्टार आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल फोगाट परिवार के संघर्षो पर ही आधारित है। फिल्म में अभिनय को लेकर रितू ने कहा कि प्रस्ताव तो उन्हें मिला तो था लेकिन उनके पिता महावीर सिंह फोगाट ने साफ मना कर दिया था कि अभिनय और खेल साथ नहीं चलेंगे।