मैनपुरी, मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिम्पल यादव ने सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि खुले में शौच प्रथा पूरी तरह से समाप्त हो और कोई भी खुले में शौच न जाये।
उन्होने कहा कि सफाई कर्मियों को किसी कार्यालय में सम्बद्ध न किया जाए सभी सफाई कर्मी तैनाती वाले ग्रामों में प्रतिदिन जाकर सफाई कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, विद्युत बिलिंग की व्यवस्था सुधारी जाए, हाईटेंशन विद्युत से होने वाले हादसों को रोकने, विद्युत पोल में करंट की समस्या, ढीले तार प्राथमिकता पर ठीक कराये जायें। किसानों को समय से यूरिया, डीएपी, सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये, किसानों की उपज का सामान निर्धारित एम.एस.पी. पर क्रय केन्द्रों पर आसानी से क्रय किया जाये, आकस्मिक दुर्घटना, निराश्रित पशु के हमलों में मृतकों के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा में लाभान्वित कराया जाये, जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन ग्रामों की सड़कों, सीसी रोड की मरम्मत प्राथमिकता पर करायी जाये।
सांसद डिम्पल यादव ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की समीक्षा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि रबी 2023-24 में 6689 कृषकों ने फसल बीमा कराया था जिसके सापेक्ष 78 कृषकों को 07.10 लाख, खरीफ-24 में 14580 कृषकों के सापेक्ष 579 कृषकों को रु. 35.67 लाख की धनराशि बीमा कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी है, रबी 2024-25 में 11510 कृषकों ने बीमा में पंजीकरण कराया है।
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सांसद को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों और सूझावों का अमल में लाते हुए जनता को सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। बैठक में विधायक भोगांव रामनरेश अगिनोहत्री,तेजप्रताप यादव आदि मौजूद रहे।