खेती का सामान लेकर घर लौट रहा था किसान,डंपर से कुचल कर हुई मौत

बांदा (उप्र),जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ के पास गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार डंपर गाड़ी से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार किसान की मौत हो गयी है।

मटौंध थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने बताया, ‘’परमपुरवा गांव का किसान वीरेंद्र सिंह गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस लौट रहा था, भूरागढ़ के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर गाड़ी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। वह खाद-बीज लेने बांदा गया था।’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है और डंपर को कब्जे में लेने के बाद उसके चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button