नयी दिल्ली, आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सैखोम मीराबाई चानू का स्वागत करते हुए सम्मान के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपए का चेक सौंपा है।
आईओसी ने चानू की मार्केटिंग एजेंसी के रूप में उन्हें उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर 50 लाख का चेक भेंट किया। आईओएस ने चानू के लिए 10 करोड़ के वाणिज्यिक सौदे करने के लिए भी प्रतिबद्ध होने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि आईओएस के साथ चानू की यात्रा 2019 में शुरू हुई थी, जिसमें उन्हें एडिडास और मोबिल ऑयल जैसे ब्रांडों के साथ प्रमुख सहयोग प्राप्त हुआ।
इस पर चानू ने कहा, “ आईओएस के साथ यह एक शानदार यात्रा रही है। मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद और मैं इस रिश्ते में आने वाले लंबे और कामयाब दिनों के लिए आश्वस्त हूं। ”
आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ और प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने कहा, “ यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से हमारे देश को गौरवान्वित किया है। हम पिछले 15 वर्षों से अपने देश की महान प्रतिभाओं का प्रबंधन कर रहे हैं और मुझे खुशी है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए काम कर रहे हैं। ”
आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के खेल प्रतिभा एवं जनसंपर्क विभाग के उपाध्यक्ष राहुल त्रेहन ने कहा, “ मीराबाई की यात्रा पूरे देश के लिए काफी प्रेरणादायक रही है और प्रतिभा अधिग्रहण प्रमुख के रूप में मैं उनकी यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हूं और भविष्य में उनकी और सफलता की कामना करता हूं। ”