गंगा-कावेरी की तरह है काशी-तमिलनाडु का रिश्ता : CM योगी

वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाषाई भिन्नता के बावजूद काशी और तमिलनाडु का रिश्ता गंगा और कावेरी नदियाें की तरह है।
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन उत्तर प्रदेश की प्रथम यात्रा पर बाबा विश्वनाथ की नगरी पधारे हैं। श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी द्वारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन हुआ है। यह धर्मशाला काशी और तमिलनाडु के प्राचीन संबंधों को और मजबूत करेगी। भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग और काशी में स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दोनों एक-दूसरे के पूरक स्वरूप हैं तथा उत्तर और दक्षिण का अद्भुत सार प्रस्तुत करते हैं।
भगवान श्रीराम और शिव के माध्यम से निर्मित इस संबंध को आदि शंकराचार्य ने आगे बढ़ाया। काशी ने शंकराचार्य को आत्मज्ञान दिया और उन्होंने देश को आत्मबोध प्रदान किया।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी द्वारा 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया। दक्षिण भारत और काशी के संबंधों में एक और नया इतिहास का पन्ना जुड़ गया। काशी में सेवा भाव से श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी द्वारा दस मंजिला धर्मशाला बनाई गई है।





