गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश भी नहीं पढ़ पाईं मंत्री…
January 26, 2019
नई दिल्ली, देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम के बीच मध्य प्रदेश में एक अजीब नजारा देखने को मिला. मध्य प्रदेश की एक मंत्री को गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ना था, मगर उनकी जगह अचाकन कलेक्टर को पढ़ते देख सभी हैरान रह गए.
कमलनाथ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी स्पीच पूरी नहीं पढ़ पाईं और बीच में ही उन्होंने कलेक्टर से उसे पढ़ने को कहा. दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह में स्पीच दे रही थीं.
वहां कंपू स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में वे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई. झंडा वंदन के बाद इमरती देवी ने सीएम का संदेश वाचन शुरु किया तो उनको पढ़ने में बड़ी कठिनाइयां हुई. थोड़ी ही देर के बाद इमरती ने सीएम का संदेश वाचन पढ़ना बंद कर दिया और बाकी संदेश कलेक्टर से पढ़ाया.
पूरा संदेश न पढ़ पाने को लेकर इमरती देवी से बात की गई तो उन्होने कहा, ‘दो दिन से मेरी तबीयत खराब है, आप जाकर गुलाटी डॉक्टर से पूछिए.’जब इमरती देवी से सवाल किया गया कि 4 लाइन जो आपने पढ़ी है उसमें भी उच्चारण की 8 गलतियां हैं, तो इमरती देवी ने जवाब दिया, ‘चलो हो जाती है कभी-कभी.. कलेक्टर साहब ने तो सही पढ़ दिया.’