‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष के साथ गणेश उत्सव की धूम

नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बुधवार को शहरवासियों ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जबकि विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमा की खरीद के लिए होड़ सी मची हुयी है।

नोएडा की कई सोसाइटियों ने इस उत्सव को बड़े धूम-धाम से मनाने की तैयारी की हैं। इस अवसर पर गणेश प्रतिमा की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या बाजारों में पहुंच रही है। वहीं शहर के मूर्ति कारीगरों द्वारा बनाए गए भगवान गणेश को ‘इको फ्रेंडली’ रखने का भी प्रयास किया गया है।

हजारों सुंदर प्रतिमायें तैयार कर बिक्री के लिए रखा गया है। कुछ मूर्तिकार बारिश के बीच तंबू लगाकर भगवान गणेश की प्रतिमा बेच रहे हैं। नोएडा सेक्टर 10 स्थित रेड लाइट के पास गणेश पूजा के लिए श्रद्धालु मूर्ति खरीदने पहुंच रहे हैं।

नोएडा शहर में देवी देवताओं के कई बड़े-बड़े मंदिर हैं जहां श्रद्धालु गणेश भगवान की पूजा अर्चना विधि विधान से कर रहे हैं।
नोएडा सेक्टर 62 में सिद्धि विनायक मंदिर को गणेश चतुर्थी पूजा के लिए खास तैयार किया जाता है जिसके लिए आज यहां मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गणेश पूजा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।

इको फ्रेंडली मूर्ति खरीद कर ले जा रहे नोएडा सेक्टर 20 निवासी खरीदार अवधेश बताते हैं कि आखिर में वातावरण की सुरक्षा में हर नागरिक को अपना विशेष योगदान देना चाहिए जिससे नागरिकों अथवा वातावरण को किसी तरह की परेशानी न हो जिसके बीच हम खुद रहकर जीवन यापन कर रहे हैं।

बहरहाल अनेक श्रद्धालु गणेश चतुर्थी पर खास तौर पर गणेश मूर्ति की स्थापना अपने घर या ऑफिस स्थान में की है। इन स्थानों पर भी पूजा की तैयारी की जा रही है। विशेषकर गणेश पूजा के लिए दुकानों से गणेश जी के लिए अंग वस्त्र, आसन, पंच मेवा, जायफल, जनेऊ, फल, फूल माला, दिया, घी बाती, इत्यादि भी खरीद की जा रही है।

सोसाइटियों से महिला, बच्चों, बुजुर्ग समेत सैंकड़ों श्रद्धालु सड़कों पर ढोल नगाड़ों के बीच ‘गणपति बप्पा मोरया’ की जयघोष के साथ गणेश प्रतिमा खरीदने के लिए बाजारों व दुकानों पर पहुंच रहे थे।

जानकारों के अनुसार शहर में गणेश स्थापना का शुभ समय अलग-अलग होता है और इस बार यह शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से अपराह्न 1:40 बजे तक रहेगा।

गणेश चतुर्थी पर गौतमबुद्धनगर पुलिस की तरफ से गणेश पूजा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अग्निशमन विभाग की तरफ से अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गई है।

दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण द्वारा गणेश चतुर्थी के समाप्ति के बाद नोएडा के चिन्हित जगहों पर मूर्ति विसर्जन के लिए ‘कृत्रिम तालाब’ बनाए गए हैं ताकि शहरवासियों को मूर्ति विसर्जन में कोई दिक्कत न हो।

Related Articles

Back to top button