गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, हुई कई लोगों की मौत

नई दिल्ली, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तड़के गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्थानीय छोटी झील में नाव पलटने से उसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन लोगों के डूबने के बाद अब तक 11 के शव बरामद किए जा चुके हैं।

सुबह करीब साढ़े चार बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही वहां पहुंचे राहत दल ने छह लोगों को झील में से सुरक्षित निकाल लिया।

मौके पर मौजूद विधि मंत्री पी सी शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि नाव में एक पूरी उत्सव समिति के सदस्य सवार थे। वे जैसे ही बड़ी मूर्ति का विसर्जन करने लगे, नाव अचानक पलट गई। मरने वाले सभी 11 लोग नवयुवक थे। छह लोग बचा लिए गए हैं।

स्थानीय खटलापुरा पर हुए हादसे में कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button