नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के साथ ही असम, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के भाजपा सांसदों के साथ सुबह नाश्ते की टेबल पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सांसदों से उनके क्षेत्र के विकास कार्यों, केंद्रीय योजनाओं की उनके क्षेत्र में स्थिति जैसे अहम मसलों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस मुलाकात के बाद हरियाणा से सांसद धर्मवीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें तमाम विषयों पर बातचीत के लिए बुलाया था। उन्होंने हमसे राज्य एवं तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। हमें ज्यादा से ज्यादा गरीबों के हित में कार्य करने को कहा है। वहीं, चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें गरीबों के लिए काम करने को कहा है। हर गरीब आदमी तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही है। खेर ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम विकास कार्य करते रहेंगे तो जनता हमें जिताती रहेगी। जिस प्रकार भाजपा को अभी सफलता मिल रही है, वह विकास कार्यों का ही परिणाम है।