गरीब दलित की बेटी बनी आईएएस- सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

श्रीगंगानगर, गरीब दलित परिवार की एक बेटी के आईएएस  बनने का समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । रेलवे पटरियों के पास बनी झोपड़ियों में रहकर पढ़ने वाली  पूजा नायक के बारे मे लोग जानने को उत्सुक हैं।

योगी की महिला मंत्री ने किया बियर शॉप का उद्घाटन,कांग्रेस ने कहा?

पूजा नायक का चयन आईएएस मे हो गया है। पूजा बहुत ही गरीब परिवार से है। पूजा की तीन  बहने ओर एक भाई है, जो फिलहाल बेरोजगार है। पूजा के पिता की मौत 17 साल पहले ही हो गयी थी, तब वह महज 4 साल की थी ।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- उमेश यादव ने कर दिखाया, एक और कमाल 

राष्ट्रीय स्तर की शूटर ने, अपहरणकर्ताओं को गोली मारकर, अपने देवर को छुड़ाया

 मां ने किसी तरह मजदूरी कर पढ़ाया। घर मे  बिजली भी नही थी। किसी तरह स्ट्रीट लाइट की रोशनी मे ही पूजा ने अपनी पढ़ाई की है।

योगी सरकार रक्षा करने में नाकाम, महिलाएं- बेटियां अपने घर में ही रहे-आजम खां

थाने के सामने, मंत्री के भाई के बिजनेस पार्टनर की गोली मारकर हत्या

 

Related Articles

Back to top button