गरीब बच्चों के साथ अन्याय नहीं होगा, नकल माफिया को दी जायेगी कड़ी सजा : मुख्यमंत्री धामी

नैनीताल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में रविवार को कहा कि उनकी सरकार किसी भी गरीब बच्चे के साथ प्रदेश अन्याय नहीं होने देगी और नकल माफिया को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात नैनीताल स्थित पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरे जीते जी अब नकल माफिया की दाल गलने वाली नहीं है और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी। इस दिशा में और भी सख्त कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक का असर फिलहाल एक सेंटर पर हुआ है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी जांच की जा रही है कि इसका असर किसी और सेंटर पर तो नहीं पड़ा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षा के विकास के लिये अनेक कदम उठाये हैं। खासकर शिक्षा केन्द्रों में ढांचागत सुविधाओं का विकास किया है। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की है। इसके तहत आधुनिक और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जा रही है।
मेधावी बच्चों के लिये मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। हर विकासखंड के मेधावी बच्चों को भारत भ्रमण पर ले जाया जा रहा है। इसी प्रकार उच्च शिक्षा में भी बुनियादी ढांचा के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा के लिये 20 माॅडल कालेज तैयार किये जा रहे हैं। ब्रिटेन के साथ भी समझौता किया गया है। हमारे छात्र शिक्षा के लिये ब्रिटेन जा सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में अल्पसंख्यक शिक्षा कानून लागू किया है। इसके तहत उन्हें मदरसों को संचालित किया जा सकेगा जो राज्य सरकार की ओर से संचालित शिक्षा प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही लैंड जिहाद, थूक जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ भी सख्त कदम उठाये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से उनके संज्ञान में लाया गया है कि विद्या भारती की ओर से प्रदेश में एक आधुनिक विश्वविद्यालय खोलने की योेजना बनायी जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार इसके लिये हरसंभव मदद देगी।