गरीब स्कूली बच्चों का भविष्य खराब कर रही है योगी सरकार: संजय सिंह

मेरठ, आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीब स्कूली बच्चों का भविष्य खराब कर रही है।
संजय सिंह ने यहां प्राथमिक विद्यालय गोटका से प्राथमिक विद्यालय गगोल नंबर 2 तक पैदल मार्च किया । इस दौरान गांव के सैकड़ों बच्चे और अभिभावक उनके साथ पैदल मार्च में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
आप के यूपी प्रभारी ने योगी सरकार पर शिक्षा विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा यूपी में शिक्षा के मंदिर बंद किए जा रहे हैं यह गरीब दलित पिछड़ा वंचित समाज के बच्चों के भविष्य का हमला है हम सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे ।
संजय सिंह ने बताया कि स्कूलों का बंद किया जाना शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है जो हर बच्चे को एक किलोमीटर के दायरे में स्कूल की गारंटी देता है स्कूल की दूरी अधिक होने से बालिकाओं सहित कई बच्चों की पढ़ाई छूट रही है। उन्होने कहा कि जिस प्रदेश में लाखों बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, वहां हजारों स्कूल या तो बंद कर दिए गए हैं या जर्जर हालत में चल रहे हैं, और दूसरी तरफ शराब की दुकानों की बाढ़ आई हुई है।