नई दिल्ली, सरकार ने आज कहा कि हाल ही में बाजार में लायी गयी तथा इंजेक्शन के जरिए दी जाने वाली गर्भनिरोधक औषधिडेपो प्रोवेराका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। हालांकि यह दवा को सीधे लाने की बजाए चरणबद्ध तरीके से बाजार में उतारा जाएगा।
लोकसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि यह इंजेक्शन 2015 में शुरू किया गया लेकिन इसे मेडिकल कॉलेज के माध्यम से बाजार में उतारा जाएगा और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस औषधि का अस्थायी प्रभाव है लेकिन इसका कोई स्थायी दुष्प्रभाव नहीं है।