Breaking News

गर्मी के चढते पारा के चलते पेयजल संकट

महोबा,  उत्तर प्रदेश गर्मी का पारा चढने के साथ ही बुंदेलखंड के महोबा में पेयजल के संकट से ग्रसित सैकड़ो लोगो ने आज सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों हवेली दरवाजा, समद नगर, बड़ी हाट, मकनिया पूरा, भटी पूरा समेत कई मोहल्लों में पिछले एक सप्ताह से जल संस्थान की पाइप लाइन से जलापूर्ति न होने से गुस्साये नागरिकों ने महिलाओं और बच्चों के साथ सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी की।

नागरिकों का आरोप था कि इस मामले में विभागीय अभियंताओ को कई बार इस मुद्दे को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नही किया गया। श्री सिंह ने बताया कि जल संस्थान के अभियंता एस के वर्मा ने जाम लगा रहे नागरिकों को समस्याग्रत इलाके के कुछ हिस्से में पाइप लाइन बदले जाने और दो दिनों में कार्य पूरा करवाकर जल संकट के समाधान करने का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया।