गाजा में इज़रायली सेना के हमले में आठ फ़िलिस्तीनी व्यापारी मारे गए

गाजा,  गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किये गये हमले में सड़क के किनारे वाणिज्यिक ट्रकों का इंतजार कर रहे कम से कम आठ फिलिस्तीनी व्यापारी मारे गए।

गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है, लेकिन किसी भी आधिकारिक फिलिस्तीनी स्रोत ने आगे कोई विवरण नहीं दिया है। अभी तक, इजरायली सेना ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में किये जा रहे हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या सोमवार तक 37,347 हो गई, जबकि 85,372 लोग घायल हुए हैं।

वहीं, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में उसका अभियान जारी है।

आईडीएफ ने कहा, “आईडीएफ सैनिक राफा के क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर लक्षित अभियान जारी रखे हुए हैं। आईडीएफ सैनिकों ने कई हथियार पाए और विस्फोटकों से लैस कई संरचनाओं पर हमला किया, जो बलों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे।” बयान में कहा गया, “पिछले दिनों सैनिकों ने नजदीकी मुठभेड़ में सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया। इसके अलावा, सैनिकों के लिए खतरा बने और हमास द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई सैन्य ढांचे नष्ट कर दिए गए।”

Related Articles

Back to top button