लखनऊ, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भले ही शनिवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा का अनुदान 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने और दिल्ली के पास कैलाश मानसरोवर भवन बनाने का निर्णय लिया हो, लेकिन प्रदेश में इसके लिए जमीन पहले ही तलाश ली गई है। अब मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि भवन निर्माण का काम बेहद तेजी से सम्पन्न होगा।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद नगर निगम ने हिण्डन नदी के किनारे कैलाश भवन के लिए जमीन चिन्हित कर रखी है। यह जमीन हज हाउस के पड़ोस में है और यहां कैलाश भवन और कांवड़ आश्रम स्थल का बोर्ड भी लगाया गया है। इस जमीन को मेयर अशु वर्मा ने चिन्हित किया था। मेयर ने बताया कि गाजियाबाद में कैलाश भवन के लिए हज हाउस के बगल में 8500 वर्ग मीटर की जमीन चिन्हित की हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां भराव का काम चल रहा है। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया यहां भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कैलाश मानसरोवर जत्थे का स्वागत और उनके रूकने की व्यवस्था होगी। आगमी अगस्त से यहां कांवड़ियों का आश्रय स्थल भी बनाया जायेगा। जिससे मानसरोवर यात्रा के साथ कांवड़ यात्रा में भी इस भवन का सदुपयोग हो सकेगा।