Breaking News

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई,  शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 303.73 अंक गिरकर 55,622.01अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.95 अंकों के दबाव के साथ 16,578.45 अंक पर खुला।

लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बहुत हल्की बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.13 अंक बढ़कर 23,031.42 अंक पर और स्मॉलकैप 33.37 अंकों की तेजी के साथ 26,225.67अंकों पर खुला।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1041.08 अंक की छलांग लगाकर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर और 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55925.74 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 308.95 अंक की उड़ान भरकर 16661.40 अंक पर रहा।