मुंबई, शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट के साथ सप्ताह की शुरूआत हुई और जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 439.51 अंकों की गिरावट के साथ 56,757.64 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 162.9 अंकों की मंदी के साथ 17,009.05 अंकों पर दस्तक दी।
दबाव के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप 201.95 अंक टूटकर 24,496.42 अंक पर और स्मॉलकैप 203.23 अंक गिरकर 29,044.75 अंक पर खुला।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह शुक्रवार को 714.53 अंक का गोता लगाकर 57197.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 220.65 अंक टूटकर 17171.95 अंक पर आ गया था।